उत्तर प्रदेश

एएमयू के संस्कृत विभाग में होने वाली चयन प्रक्रिया को रद कर दिया गया


अलीगढ़ । एएमयू के संस्कृत विभाग में होने वाली चयन प्रक्रिया को रद कर दिया गया। इससे पहले दर्शन विभाग में इसी प्रकार आखिरी तिथि को चयन प्रक्रिया को रद कर दिया गया था। जिससे दूर दराज से आए अभ्यर्थियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था। संस्कृत विभाग में चयन की आखिरी तिथि 24 दिसंबर थी। ठीक उसी दिन चयन प्रक्रिया को रद कर दिया गया। रद करने का कारण आवेदनों में आए फॉर्म की स्क्रूटनी ठीक से नहीं होना बताया गया।
ऐसा पहली बार हुआ जब अमुवी ने चयन प्रक्रिया रद करने को लेकर कोई ठोस कारण दिया है। जबकि कुछ ही दिन पहले दर्शन विभाग की चयन प्रक्रिया को रद करने का कोई कारण विभाग द्वारा नहीं बताया गया था। संस्कृत विभाग में चयन प्रक्रिया रद करने लेकर एक चर्चा और है कि इस प्रक्रिया में पूर्वांचल के एक छात्र के दबाव में रद्द किया गया है।
एमआईसी पीआरओ ने बताया कि आवेदन में आए फार्म की स्क्रूटनी ठीक से नहीं हुई। इस कारण रद किया गया है। किसी गलत व्यक्ति को चयनित करने से अच्छा है। योग्य को ही चयनित किया जाए।
वहीं उन्होंने पूर्व में एमआईसी पीआरओ ने कहा था कि अमुवी चयन समिति किस वजह से रद्द होगी ,इसकी वजह भी बताएगी, लेकिन अभी तक अमुवी प्रशासन द्वारा दर्शन शास्त्र की चयन समिति को रद्द किए जाने की वजह नहीं बताई है।