उत्तर प्रदेश

सेंट अबु प्राइमेरी स्कूल, दरगाह हजरत सय्यदना शाह अमीर अबुल उला रह. में हुआ 76 वा गणतंत्र दिवस का आयोजन

आगरा। सेंट अबु प्राइमरी स्कूल, दरगाह हजरत सय्यदना शाह अमीर अबुल उल्ला रह., न्यू आगरा में गणतंत्र दिवस की 76 वीं वर्षगांठ पर महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर दरगाह के सज्जादा नशीन और मुतावल्ली हज़रत सैय्यद मोहतशिम अली और नायब सज्जादा हज़रत सैय्यद इशाअत अली ने झंडारोहण कर विधिवत शुरुआत की,

गौरतलब हो कि  स्कूल की नींव सन् 1999 में साबिक सज्जादा नशीन हज़रत सैयद इनायत अली रह. ने अपने भाई हज़रत सैयद विरासत अली और हज़रत सैयद इशाअत अली के साथ मिलकर रखी थी, इस स्कूल को उन्होंने वंचित और जरूरतमंद परिवार के बच्चों को तालीम देने के लिए बनाया, इस वर्ष स्कूल वंचितों की सेवा के 25 वर्ष पूरे कर रहा है और कई बच्चों को तालीम देकर शिक्षित बनाकर उनके व उनके परिवारों का भविष्य बदलने में एक अहम भूमिका निभा रहा है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर बच्चों ने कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें देश भक्ति के गीत एवं देश भक्ति से जुड़े विभिन्न नाट्य एवं नृत्य के प्रोग्राम पेश किए गए,

हज़रत सैयद इशाअत अली (फाउंडर मेंबर) का स्कूल के 25 साल पूरे होने उपलक्ष में पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया।
इन वंचित परिवारों के बच्चों को समाज में आगे बढ़ाने एवं दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ने में स्कूल की एक अहम भूमिका है, कई बच्चे पढ़कर अब तक अपने परिवार को वंचितों की स्थिति से आगे बढ़ाने में कामयाब हो कर हज़रत सैयद इनायत अली रह. के सपनों को साकार करने में कामयाब हुए हैं।