
आगरा। गुज़िश्ता सालों की तरह इस बार भी दर्सगाह इस्लामी जूनियर हाईस्कूल में 76वा यौम ए जम्हूरिया बड़ी शानो शौकत से मनाया गया ।

इस प्रोग्राम के मुख्य अतिथि अमल शर्मा शपथ आयुक्त कलैक्ट्रेट आगरा रहे । सदारत सैयद शाहीन हाशमी प्रिंसिपल दर्सगाह ए इस्लामी जूनियर हाईस्कूल पंचकुइया कब्रिस्तान आगरा ने की ।

इस प्रोग्राम की शुरुआत अमल शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर की । इस मौके पर बच्चों ने कौमी एकता के संदेश तथा तराने पेश कर मेहमानों का दिल बागों बाग कर दिया।

इस मौके पर जनाब मुहम्मद शाहिद अंसारी ,जनाब संजीव कुमार माहौर जनाब मजाज उद्दीन कुरैशी साहब,जनाब महेंद्र कुमार वर्मा ,जनाब दिनेश कुमार तायल ,जनाब सैयद शरीक हुसैन, जनाब नवाब अंसारी , मुहम्मद इरफान , जनाब फैजान अली ,सैयद आराज हाशमी,जनाब सैयद अगराज़ हाशमी, मुहम्मद अयाज़,हसन अली, शमां , नौशीन ,मुबीना और काफी तादात में बच्चों के वालदेन मौजूद रहे।





