उत्तर प्रदेश

दरगाह हज़रत सैय्यद अहमद बुखारी शाह (रह.) अलैह का 435 वां उर्स मुबारक के आगाज़

आगरा। ताजमहल के पूर्वी गेट स्थित दरगाह हजरत सैयद अहमद बुखारी शाह (रह.) अलैह का 435 वां उर्स रविवार से शुरू हुआ। पहले दिन महफ़िल ए मीलाद  शरीफ संपन्न हुआ। सोमवार को दूसरे दिन उर्स का विधिवत शुभारंभ हुआ।


शुभारंभ अपराह्न तीन बजे वरिष्ठ सपा नेता शब्बीर अब्बास ने फीता काटकर किया। इसके बाद झंडारोहण हुआ और दरगाह पर गद्दीनशीं निमाज शाह के निर्देशन में चादरपोशी कर मुल्क में अमन-चैन की दुआ की गई।

मुख्य अतिथि का स्वागत इंतजामिया कमेटी की ओर से किया। देर शाम शुरू हुआ महफिल ए कब्बाली का कार्यक्रम देर रात तक जारी रहा। इसमें जाने माने कलाकारों ने अपने कलाम पेश किए।


इस दौरान गद्दीनशीं निजाम शाह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष और समाजसेवी मुईन बाबू, हरीश झालानी, ताराचंद मलौनिया एडवोकेट, एसपी सिंह, मोहम्मद युसूफ, सैयद आसिफ अली, अरमान शाह, यूसुफ सलमानी, माशूक अली, जिया उल, हाजी सलीम, दिलशाद शाह तथा बड़ी संख्या में अन्य लोग मौजूद रहे।

मुईन बाबू ने बताया कि मंगलवार को उर्स के तीसरे और अंतिम दिन सद्भावना फूल चादर और उर्स का समापन सायं चार बजे होगा। इसके मुख्य अतिथि होंगे राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन।