उत्तर प्रदेश

जाटव समाज उत्थान समिति ने मनाया 76 वा गणतंत्र दिवस

आगरा। 76 वें गणतंत्र दिवस पर जाटव समाज उत्थान समिति द्वारा बाबू जगजीवन राम पार्क/ पुस्तकालय, होटल हावर्ड प्लाजा के सामने, ताजगंज, फतेहाबाद रोड, आगरा पर बाबू जगजीवन राम जी की प्रतिमा एवं डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण, एवं झंडा रोहण कार्यक्रम किया एवं इस अवसर पर मिष्ठान वितरित कर सभी सम्मानित साथियों ने अपने-अपने विचार प्रकट किये
और देश के वीर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस मौके पर सर्वश्री देवकीनंदन सोन, बंगाली बाबू सोनी, बच्चू सिंह कैथ, रूपसिंह सोनी, विनोद आनंद, अनिल कुमार संत, सत्य प्रकाश, महेंद्र सिंह, सुरेंद्र कुमार डेनियल, सूरजभान भाटिया, विजय बहादुर सिंह, मुंशीलाल कैम, राजेंद्र भारती, चेतन मंगल, परमजीत सिंह, आदि उपस्थित रहे।