कन्नौज। उ0प्र0 शासन की मंशा के अनुरूप रेल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित कराने के लिए अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे लखनऊ उ0प्र0 के आदेशानुसार, पुलिस उप महानिरीक्षक रेलवे प्रयागराज के पर्यवेक्षण में पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग आगरा के निर्देशन में ट्रेनो व स्टेशनो पर आपराधिक घटनाओ की रोकथाम एंव चोरो व वाछित/वारण्टी की गिरफ़्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंन्तर्गत पुलिस उपाधीक्षक रेलवे सर्किल इटावा अनुभाग आगरा के पर्यवेक्षण में,प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी फर्रुखाबाद के नेतृत्व में गठित जीआरपी टीम द्वारा दिनांक 11.01.25 को रेलवे स्टेशन कन्नौज पर अमृत भारत योजना के अन्तर्गत हो रहे निर्माण कार्य में लापरवाही व कमजोर सटरिंग प्रबन्ध के कारण स्लैब बीम की शटरिंग गिर/क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण 24 श्रमिक दब कर घायल हो गये थे । जिसके सम्बन्ध में दिनांक 12.01.2025 को वादी श्री विपुल माथुर पुत्र अमर प्रसाद माथुर निवासी NEWMIG-GO-1 राप्ती नगर फेस न0 1 थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर XEN/GS/IZN द्वारा थाना जीआरपी फर्रूखाबाद पर दी गयी तहरीर के आधार पर मु0अ0स0 03/25 धारा 125/289/290 BNS व 146/153 रेलवे एक्ट पंजीकृत कराया गया था । आज दिनांक 27.01.2025 को मुकदमा उपरोक्त में वाछित अभियुक्तगण 1. रामविलास राय पुत्र स्व0 पारस व 2. अभि0 हनीफ पुत्र मिशरयार खांन को रेलवे स्टेशन फर्रूखाबाद से फतेहगढ की तरफ देवरामपुर क्रासिंग के पास से किया गया गिरफ्तार ।
अभियुक्त का नाम व पता
1.अभि0 रामविलास राय पुत्र स्व0 पारस नाथ निवासी चन्द्रशेखर नगर रामपुर महावल थाना कोतवाली बलिया जनपद बलिया उम्र 58 वर्ष ।
2.अभि0 हनीफ पुत्र मिशरयार खांन निवासी ग्राम दीदार पट्टी थाना भोजीपुरा जनपद बरेली उम्र करीब 35 वर्ष ।
वांछित अभियोग
1.मु0अ0स0 3/25 धारा 125/289/290 BNS व 146/153 रेलवे एक्ट थाना जीआरपी फर्रूखाबाद ।
गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान
दिनांक 27.01.25 रेलवे स्टेशन फर्रूखाबाद से फतेहगढ की तरफ देवरामपुर क्रासिंग के पास
गिरफ्तार करने वाली टीम
1.उ0नि0दीपक कुमार त्रिवेदी चौकी प्रभारी जीआरपी कन्नौज ।
2-है0का0 206 जितिन त्रिपाठी चौकी जीआरपी कन्नौज ।
3.है0का0 515 दुर्वेश कुमार थाना जीआरपी फर्रूखाबाद ।
4.है0का0 445 प्रवेश कुमार थाना जीआरपी फर्रूखाबाद ।
5.का0 115 नदीम अहमद सर्विलांस सैल जीआरपी आगरा ।