उत्तर प्रदेश

शैख सलीम चिश्ती के साहबजादे हजरत ताजुद्दीन उर्फ वाले मियां चिश्ती रहमतुल्ला अलैहे का सालाना उर्स 03 फरवरी को

आगरा। फतेहपुर सीकरी जामा मस्जिद के पीछे स्थित दरगाह हजरत ताजुउद्दीन उर्फ वाले मियां चिश्ती रहमातुल्ला अलेह पर हर साल की तरह इस साल भी आफताब ए दीनो मिल्लत छ माह के पैदायशी वली हजरत शैख ताजुद्दीन उर्फ वाले मियां चिश्ती रहमतुल्लाह अलैहे का एक दिवसीय सालाना उर्स दिनांक 03 फरवरी दिन सोमवार को दरगाह सरकार के सज्जादा नशीन मुतबल्ली हाजी नवाब उद्दीन चिश्ती और हाजी मुकीम चिश्ती जी की सरपरस्ती में पूरी शान ओ शौकत के साथ मनाया जाएगा। इसको लेकर मजार शरीफ से जुड़े प्रबन्धन के लोगों ने उर्स की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।


उर्स की जानकारी देते हुए संयोजक दरगाह के रुहल अमीन चिश्ती ने बताया कि उर्स की शुरुआत 03 फरवरी को प्रातः दोपहर 03:00 बजे शुरू होकर 4:00 बजे संदल शरीफ के साथ चादर पोशी और गुलाब जल इत्र पेश किया जाएगा, बाद मगरिब 06:00 बजे से लंगर तकसीम किया जाएगा। जिसमें दुआ का एहतमाम किया गया है इसके बाद रात 9:00 बजे से कबालियो का प्रोग्राम व महफिल शमा का आयोजन होगा। जिसमें मशहूर कव्वाल अपना कलाम पेश करेंगे। तत्पश्चात हजरत ताजुद्दीन उर्फ वाले मियां चिश्ती रहमतुल्लाह अलैहे का कुल शरीफ होगा और रंगे महफिल के साथ उर्स का समापन होगा। और साथ ही लंगर तकसीम किया जाएगा। जिसमें 4 फरवरी को सुबह कुरान खानी व फातिहा खानी के साथ समापन किया जाएगा।