उत्तर प्रदेश

दरगाह हज़रत सैयद अहमद बुखारी शाह (रह.) अलैह के 435 वें उर्स का  समापन

आगरा। ताजमहल के पूर्वी गेट स्थित दरगाह हजरत सैयद अहमद बुखारी शाह (रह.) अलैह के 435 वें उर्स का मंगलवार को समापन हो गया। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने सद्भावना फूल चादर पेश की।


इस मौके पर मुख्य अतिथि रामजीलाल सुमन ने कहा कि हिंदुस्तान सूफी संतों का देश है। यहां हम सभी मिलकर रहते हैं। हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल इन्हीं दरगाहों पर है। हमारे देश में यदि तरक्की का रास्ता खुलेगा तो हिंदू-मुस्लिम एकता से ही खुलेगा। इससे पूर्व मुख्य अतिथि का स्वागत दरगाह के गद्दीनशीं निजाम शाह और कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुईन बाबू ने किया। कार्यक्रम का संचालन समी आगाई ने किया।

इस मौके पर निजाम शाह, मुईन बाबू, ताराचंद मलौनिया एडवोकेट, मोहम्मद युसूफ, सैयद आसिफ अली, शानू कुरैशी, चुन्नू भाई, डॉ. दिनेश, सैयद इरफान सलीम, यूसुफ सलमानी, माशूक अली, जिया उल, हाजी सलीम, दिलशाद शाह तथा बड़ी संख्या में अन्य लोग मौजूद रहे।