उत्तर प्रदेशजीवन शैली

डीएम जे रीभा साबित कर रहीं प्रशानिक कुशलता : अधिकारियों में हो रही चर्चा


संवाद/ विनोद मिश्रा


बांदा। डीएम जे रीभा अपने निरीक्षण में आभास दिला रहीं हैं की की वह प्रशानिक क्षमता में निपुण हैं। मातहत अधिकारियों को संदेश सा दे रहीं हैं की “नया डीएम जान के मुझको न बहलाना रे”।
निरीक्षण के क्रम में डीएम नें मंगलवार को विकास खण्ड तिन्दवारी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मनरेगा सेल, खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय, लेखाकार कक्ष व अन्य पटलों का निरीक्षण करते हुए खण्ड विकास अधिकारी से कार्यालय में तैनात स्टाफ के सम्बन्ध में जानकारी ली। निर्देश दिये कि विकास खण्ड के सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायतवार कराये जा रहे कार्यों की रिपोर्ट पत्रावली में तैयार करके रिकार्ड रखे जायें।

उन्होंने मनरेगा कार्य में प्रगति रिपोर्ट चेक करते हुए डिमाण्ड के अनुसार जाब कार्डों को समय से बनाये जाने व कार्यों को पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने एनआरएलएम के अन्तर्गत समूहों को क्रेडिट लिंकेज कराने व ऋण दिलाये जाने हेतु बैंको में लम्बित आवेदनों का लीड बैंक मैनेजर एवं सम्बन्धित बैंक शाखा प्रबन्धकों से संम्पर्क कर निस्तारण को कहा। चेतावनी दी की अन्यथा सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही करेंगी।


डीएम नें माॅडल गाॅवों सहित अन्य राजस्व ग्रामों में कूड़ा निस्तारण हेतुु आरआरसी सेन्टर के संचालन तथा निर्माण कार्य की जानकारी ली। क्षेत्र पंचायत राज्य निधि व 15वें वित्त आयोग के द्वारा किये जाने वाले कार्यों के सम्बन्ध में जनप्रतिनिधियों से समन्वय करते हुए कार्यों को कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी एवं एडीओ पंचायत को निर्देश दिये कि प्रति सप्ताह ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों द्वारा तथा मनरेगा व अन्य ब्लाक सम्बन्धी कार्यों की समीक्षा करते हुए विकास कार्यों को समय से पूर्ण करायें।