उत्तर प्रदेशजीवन शैली

देवर के बंद मकान का ताला तोड़कर भाभी के घर में चोरी, पांच लाख के गहनों पर किया हाथ साफ


संवाद/ विनोद मिश्रा


बांदा। चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। चोरों ने देवर के बंद मकान का ताला तोड़कर सीढ़ी के सहारे भाभी के घर में घुसकर लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी सुबह हुई, जब मकान मालकिन ने कमरे के बाहर से कुंडी बंद पाई।चिल्ला थाना क्षेत्र के अतरहट गांव में महिला किसान कुंजवती दीक्षित ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अपनी नातिन के साथ 24 जनवरी की रात घर के एक कमरे में सो रही थीं। इसी दौरान चोरों ने पहले देवर के बंद मकान का ताला तोड़ा और सीढ़ी के सहारे उनके घर में दाखिल हो गए। चोरों ने उनकी बहू के कमरे का ताला तोड़कर अलमारी में रखे करीब पांच लाख रुपये कीमत के जेवरात चुरा लिए।


चोरों ने चोरी को अंजाम देने के दौरान कुंजवती के कमरे की कुंडी बाहर से बंद कर दी। सुबह जब कुंजवती जागीं, तो कमरे से बाहर नहीं निकल सकीं। बाद में पड़ोसियों की मदद से दरवाजा खुलवाया गया। घटना के बाद मकान के चबूतरे पर ताला तोड़ने वाला हथियार भी बरामद हुआ।घटना की जानकारी मिलते ही चिल्ला थाने के प्रभारी कृष्ण देव त्रिपाठी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि कुंजवती दीक्षित की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। चोरी में शामिल आरोपियों की तलाश के लिए जांच शुरू कर दी गई है।