आगरा। अखिल भारतीय सर्वधर्म साबरी एकता संगठन के तत्वावधान में बालूगंज पुलिस चौकी स्थित चौराहा पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण संगठन के राष्ट्रीय महासचिव विजय कुमार जैन, वक़्फ़ बोर्ड निगम के निदेशक गुलाम मुहम्मद, समाजवादी पार्टी के शहर अध्यक्ष वाजिद निसार ने संयुक्त रूप से राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी और राष्ट्रगान गाया गया।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव विजय कुमार जैन ने कहा कि हमारा देश भारत अनेकों धर्म संप्रदाय का एक मिला जुला गंगा जमुनी तहजीब वाला देश है जहां सभी को मिलकर चलने की प्रेणना मिलती है । विविधता में एकता का सबसे बड़ा प्रमाण यह है कि जब भी देश को आंतरिक या बाहरी संकट का सामना करना पड़ता है तो सभी भारतीय एकजुट हो जाते हैं चाहे वह स्वतंत्रता संग्राम का समय हो या प्राकृतिक आपदा , हर स्थिति में लोगों ने जाति,धर्म और भाषा से ऊपर उठकर अपने देश की सेवा को तत्पर रहते है। इस मौके पर ये शहर बिल्कुल सटीक बैठता है कि सब धर्मों का हो सम्मान , मानव मानव एक समान का संदेश बेहद कारगर है कि हर एक धर्म एकता और मुहब्बत का पैगाम देता है । इसी अनेकता में एकता के संदेश को पूरा करते हुए गणतंत्र दिवस की सार्थकता को लेकर हर इंसान एक दूसरे का सहयोग करता हुआ मानवीय एकता का संदेश देता है और यही काम बुजुर्गों की बारगाह बखूबी कर रही है।
उत्तर प्रदेश वक्फ बोर्ड के निदेशक गुलाम मुहम्मद ने कहा कि हमारा भारत देश उन्नति के उच्च शिखर तक पहुंचने की दिशा में निरंतर अग्रसर है ।
समाजवादी पार्टी के शहर अध्यक्ष वाजिद निसार ने कहा कि झंडा फहराने के साथ साथ हमे एकता और इंसानियत के लिए भी काम करने होंगे जब ही हम सही मायनों गणतंत्र मना सकते हैं।
राष्ट्रीय ध्वजारोहण के अवसर पर ,अब्दुल सईद आगाई , खलीफा रमज़ान खान साबरी, खलीफा जमील साबरी, खलीफा सईद साबरी , सरदार ज्ञान सिंह, सरदार सुरजीत सिंह , पप्पू भाई, सलीम भाई, हाफिज शकील अहमद, उमेश चंदेल , राकेश चंदेल, शराफत हुसैन, रूपसिंह साबरी, सय्यो भाई, हनीफ साबरी, पप्पू भाई, उस्मान भाई, अय्यूब भाई , इरफान साबरी, अनिल बंसल आदि बहुतायत मौजूद रहे ।