उत्तर प्रदेश

बहू हो तो ऐसी,सास को पीठ पर लादकर संगम में स्नान कराने पहुंची, देखें महाकुंभ की सबसे शानदार तस्वीर

प्रयागराज।त्रिवेणी के संगम पर विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन महाकुंभ चल रहा है।महाकुंभ में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है।श्रध्दालुओं का खाली हाथ और पैदल चलना भी मुश्किल है।इस बीच महाकुंभ से एक तस्वीर सामने आई।तस्वीर दिल को सुकून देने वाली हैं।तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल है।

तस्वीर में एक महिला अपनी बुजुर्ग सास को पीठ पर लादकर भीड़ के साथ संगम की ओर बढ़ती चली जा रही है। लगभग पांच किलोमीटर से बिना रूके और बिना थके महाकुंभ पहुंची इस महिला के चेहरे पर कोई शिकन तक नहीं है।महिला के चेहरे की मुस्कराहट बता रही है कि वह अपनी सास को संगम में स्नान कराकर बहुत बड़ा पुण्य अर्जित करने वाली है।सोशल मीडिया पर लोग इस बहू की खूब सराहना करते नजर आ रहे हैं।

इस महिला के मुताबिक उसकी सास ने महाकुंभ में स्नान की इच्छा जताई थी,लेकिन इतनी भीड़ होने की खबरों से हिम्मत नहीं पड़ रही थी। इसके बावजूद उसने ठान लिया कि वह हर हाल में अपनी सास की इच्छा को पूरी करेगी।

महिला अपने घर से प्रयागराज आ तो गई,लेकिन यहां पता चला कि कम से कम 8