संवाद।। नूरुल इस्लाम
भर दो झोली मेरी या मोहम्मद, दर से तेरे में न जाऊंगा

सहावर। कस्बा में हजरत रमजान शाह बाबा के सालाना उर्स में चल रहे। मेला कार्यक्रम में मंगलवार की रात सोनी टीवी की सुपरस्टार बाल सिंगर ने धमाल मचाया। एक से बढ़कर एक गीत कब्बाली प्रस्तुत कर कार्यक्रम में शमां बांधा। नगर पंचायत अध्यक्ष नाशी खान ने सिंगर खुशी नागर को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इसके अलावा सहावर उपजिलाधिकारी अंजलि गंगवार, क्षेत्राधिकारी शाहिदा नसरीन एवं सभासद के अलावा गणमान्य लोगों को प्रतीक चिन्ह व शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया। आज के कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नजीबा खान जीनत पूर्व विधायक रहीं एवं कार्यक्रम का संचालन शिवकुमार द्वारा किया गया।

कस्बा सहावर में बीते तीन जनवरी से आयोजित मेला में मंगलवार की रात इंडियन आइडल फेम बाल सिंगर खुशी नागर पहुंचीं उनके मंच पर पहुंचते ही तालियों की गड़गड़ाहट शुरू हो गई।

नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी मुकेश कुमार व कर्मचारियों द्वारा पूर्व विधायक नजीबा खान जीनत और उनकी बेटी नाशी खान को शॉल उड़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
नाशी खान ने बताया कि बाल सिंगर खुशी नागर सोनी टीवी के म्यूजिकल कार्यक्रम सुपर स्टार सिंगर में बीते चार माह से काम कर रही हैं। अपनी प्रतिमा के दमपर गायकी में अपने जलबे बिखेर रही हैं। इन्होंने हमारे जनपद कासगंज का नाम रोशन किया है।
सिंगर खुशी नगर ने कार्यक्रम को संबोधित में कहा कि मेरी ऐसे जनपद में जन्म स्थली है एक तरफ तुलसीदास जी दूसरी तरफ हजरत अमीर खुसरो की सर जमी है।खुशी नागर ने महोत्सव के मंच से कुछ इस तरह गुनगुनाई,भर दो झोली मेरी या मोहम्मद, दर से तेरे में न जाऊंगा खाली, मौला अली मौला अली कव्वाली को गाकर उन्हेंनों लोगों को थिरकने और तालियां बजाने को मजबूर कर दिया।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी अंजलि गंगवार,पूर्व विधायक पटियाली नजीबा खान जीनत, अधिशासी अधिकारी मुकेश कुमार,ताहिर अली,शमशुल कमर,असगर अली,करन कुमार,शाकेब कुरैशी के अलावा अनिल गुप्ता,रुस्तम कुरैशी,यासीन खान ,मुर्तजा खान,शाहिद खान,सचिन गुप्ता,संजीव गुप्ता, शिवकुमार, मुहम्मद फैसल,जावेद खान,संजू कुमार,विजय कुमार आदि मौजूद रहे।