संवाद।। मोहम्मद नज़ीर क़ादरी
अजमेर: राजस्थान के अजमेर में सालों बाद किन्नर महासम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। 16 फरवरी से शुरू होने वाला यह महासम्मेलन 10 दिनों तक चलेगा। इस ऐतिहासिक आयोजन में देश के कोने-कोने से लगभग 7 से 8000 किन्नर शिरकत करेंगे।
किन्नर महासम्मेलन के आयोजकों ने 29 जनवरी को एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर इस कार्यक्रम की जानकारी दी। इस मौके पर गद्दीपति सलोनी बाई ने बताया कि सम्मेलन में किन्नर समाज के लिए कई सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही, सम्मेलन में कई सेलिब्रिटी भी भाग लेने वाले हैं, जिससे कार्यक्रम की भव्यता और बढ़ेगी।
प्रमुख हस्तियां हुईं शामिल
प्रेस कांफ्रेंस में गद्दीपति सलोनी बाई के साथ उनके शिष्य मुस्कान बाई, दीपिका बाई, प्रीति बाई, नीता बाई, सुमन बाई, ज्योति बाई, सोनिया बाई, मनीषा बाई, पिंकी बाई और संध्या बाई भी मौजूद रहीं। इन सभी ने इस सम्मेलन के महत्व और किन्नर समाज के प्रति जागरूकता फैलाने की जरूरत पर जोर दिया।
10 दिनों तक चलेगा कार्यक्रम
कार्यक्रम 16 फरवरी से शुरू होकर 25 फरवरी तक चलेगा। इसमें न केवल किन्नर समाज के लोग, बल्कि अन्य समुदायों के लोग भी शामिल हो सकेंगे। इस दौरान धार्मिक अनुष्ठान, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, और समाज के हित से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी।
किन्नर महासम्मेलन का आयोजन अजमेर में वर्षों बाद हो रहा है, जिससे स्थानीय लोगों में भी उत्साह का माहौल है। यह आयोजन किन्नर समाज के एकजुटता और उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता लाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।