उत्तर प्रदेश

महाकुंभ भगदड़ पर शिवपाल सिंह का बड़ा बयान

इटावा: महाकुंभ में हुई भगदड़ पर समाजवादी पार्टी  महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने मुख्यमंत्री और अन्य जिम्मेदारों की इस्तीफे की मांग की है।

शिवपाल सिंह ने कहा कि भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों को 1 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाए, वहीं घायलों के इलाज के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होंने कहा, “सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है। जब अन्य मदों में भारी खर्च हो सकता है, तो पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा क्यों नहीं मिल सकता?”

उन्होंने महाकुंभ की तैयारियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस सरकार में 11 हजार करोड़ रुपये खर्च होने के बावजूद व्यवस्था पूरी तरह फेल हो गई। शिवपाल सिंह ने अपनी सरकार के समय की तुलना करते हुए कहा कि हमारे कार्यकाल में कुंभ के लिए पहली बार 400 करोड़ और दूसरी बार 600 करोड़ रुपये खर्च हुए थे, लेकिन व्यवस्थाएं बेहतर थीं और कोई बड़ी समस्या नहीं आई थी।

उन्होंने सरकार के दावों को खोखला बताते हुए कहा कि “बड़े-बड़े प्रचार किए गए थे कि यह अंतरराष्ट्रीय स्तर की व्यवस्था होगी, लेकिन हकीकत में सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई।”