आगरा । पुलिस सूत्रों द्वारा बताया गया है की 6 वर्ष की बच्ची जो अपने माता-पिता से बिछड़ गई थी जिसकी सूचना रहागीर के द्वारा 112 पर दी गई तो P,R,V 4863 द्वारा थाना ताजगंज की चौकी नीति बाग लाने के बाद तेजतर्रार कहे जाने वाले उपनिरीक्षक पवन कुमार भड़ाना व हमराहो विभाग के प्रति निष्ठावान होकर बड़ी मुस्तैदी से अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वाहन करते हुए पवन कुमार भड़ाना ने हमराह के साथ मिलकर वक्त छानबीन करते हुए माता राधा पत्नी राम रतन निवासी मोहम्मद नगर गोबर चौकी थाना ताजगंज आगरा के सुपुर्द किया ।
ज्ञात हो कि वर्दी में भी मानवता पलती है इसी जज्बे को बरकरार रखते हुए उपनिरीक्षक व स्टाफ ने बच्ची को घर के लिए रवाना किया गया बच्ची की माता भावुकता में अपने आंसू नहीं रोक पा रही थी बच्ची को मां ने गले से लगा लिया और कहा कि पुलिस भी हमारे ही समाज का एक अभिन्न अंग होती हैं जो अपने-अपने जनपदों को छोड़कर हमारे बीच देश सेवा भाव से आते हैं तथा वर्दी में भी मानवता हमेशा दिखाई देती है पुलिस के जवान भी किसी के भाई किसी के पति व किसी बूढी मां-बाप की लाठी होते हैं ऐसे उप निरीक्षक पवन कुमार भड़ाना व चौकी नीति बाग पुलिस के जवान वास्तव में धन्यवाद के पात्र हैं