उत्तर प्रदेश

सुमित मलिक का ट्रांसफर होने पर किया सम्मान

संवाद।। मेराजुद्दीन

आगरा।पुलिस शब्द जब कोई भी सुनता है तो तुरंत उसके मुंह से निकलता है कि रौबीला और कड़क अंदाज वाला होगा, लेकिन ताजनगरी आगरा के थाना ताजगंज की चौकी नीति बाग के एस,आई,सुमित मलिक ने पुलिस की इस परंपरागत छवि के विपरीत बहुत अलग देखने को मिला है।आज दिनांक 29 जनवरी 2025 को ट्रांसफर का फरमान आने पर चौकी पर उपनिरीक्षक पवन भड़ाना,व समस्त स्टाफ ने उनका फूलमाला,बुके देकर सम्मान कर बिदा किया।जिस पुलिस को देखकर लोग कोसो दूर भागते हैं।थाने में जाने से डरते हैं।उसी थाना ताजंगज की नीति बाग चौकी पर तैनात सुमित मलिक ने अपने स्वभाव व प्यार की अमिट छाप से सभी चौकी क्षेत्रवसियो के दिलो मे जगह बना ली थी।जिनका सम्मान के लिए हाथों में फूल माला लेकर आम लोगो ने ट्रांसफर पर सम्मान उनका सम्मान विदाई किया मलिक ने ड्यूटी समय मिला अपार प्यार को सदैव याद रखने और कहा कि ट्रांसफर पोस्टिंग तो सतत प्रक्रिया है उन्हें, फूल माला पहनाकर विदा किया ,,मोहित शुक्ला,राजेश कुमार दरोगा,हरेन्द्र,आशीष,ललित शर्मा आदि चौकी स्टाफ के साथ क्षेत्रीय गणमान्य लोगो ने फूलमाला पहनाकर,बुके,व मिठाई खिलाकर विदा किया।