उत्तर प्रदेश

मौनी अमावस्या में हुई भगदड़ के लिए भाजपा सरकार ज़िम्मेदार

लखनऊ।उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने मौनी अमावस्या में हुई भगदड़ के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया।

उन्होंने कहा कि मौनी अमावस्या स्नान पर महाकुंभ में अव्यवस्था की वजह से हुई भगदड़ और दम घुटने से श्रद्धालुओं के जान माल के नुकसान के लिए सीधे भाजपा सरकार जिम्मेदार है, तैयारियों के प्रति लापरवाही और महाकुंभ में आम श्रद्धालु की व्यवस्था और चिंता के बजाय भाजपा सरकार ने महाकुंभ को अपने फोटो और वीडियो सेशन का अड्डा बनाकर रख दिया, जिन मंत्रियों पर श्रद्धालुओं के लिए तैयारी कराने की जिम्मेदारी थी वह निमंत्रण बांटने का ड्रामा कर रहे थे, ज्यादा बजट का प्रचार करने वाली भाजपा सरकार में महाकुंभ का बजट भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया, हम पहले दिन से श्रद्धालुओं के लिए चिंता व्यक्त कर रहे थे कि सरकार प्रचार नही तैयारियां करे। जब तक शाही स्नान हैं तब तक ViP कल्चर बंद करे, श्रद्धालुओं के लिए वीडियो सोशल मीडिया पर आते रहे लेकिन सरकार ने सबक नही लिया, आज मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं की जान माल हताहत उसी का दुष्परिणाम है, महाकुंभ में श्रद्धालुओं की आस्था पर सरकार की बदइंतजामी और झूठे प्रचार ने पानी फेरा है ,साधु संत अव्यवस्था से नाराज हैं, यदि सरकार ने उस सही समय जागरूकता दिखाई होती तो इस भगदड़ से बचा जा सकता था, अभी भी समय है सरकार आम श्रद्धालुओं के लिए इंतजाम सुनिश्चिति करे, वी.आई.पी. स्वागत कल्चर बंद करें ,बजट में भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करे ।