उत्तर प्रदेशजीवन शैली

डीएम जे रीभा चौंक गई : विकास भवन में देखी घोर लापरवाही


संवाद/ विनोद मिश्रा


बाँदा। डीएम जे रीभा ने विकास भवन में स्थित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। अव्यवस्थायें देख कर चौंक गई। सभी को लताड़ा। व्यवस्था दुरुस्त रखने का पाठ पढ़ाया। कई धुरंधर अधिकारी अनुपस्थित मिले।उन सबसे जवाब तलब के निर्देश दिये।
डीएम को सफाई नहीं मिली शौचालयों का बुरा हाल था। महिला शौचालय भी नहीं था। इन अव्यवस्थाओं पर जमकर क्लास ली।
उन्होंने दिव्यांगजन विभाग कार्यालय का निरीक्षण करते हुए कार्यालय के बाहर कम रोशनी एवं गन्दगी पाये जाने पर लाइट की समुचित व्यवस्था करने एवं सफाई के निर्देश दिये। उन्होंने जिला दिव्यांगजन अधिकारी को निर्देशित किया कि कार्यालय में आने वाले किसी भी दिव्यांग की समस्या को सुनते हुए उसका तत्काल निस्तारण किया जाए।


डीएम नें जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय, मनरेगा, आरईएस, डीसी मनरेगा कक्ष, एआर काॅपरेटिव, सहायक निदेशक रेशम एवं मत्स्य, जिला पंचायतराज अधिकारी कार्यालय तथा अन्य कार्यालयों का निरीक्षण करते हुए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से उनके द्वारा किये जा रहे विभागीय कार्यों के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। निर्देश दिये कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी प्रातः 10 बजे से समय से उपस्थित रहे अन्यथा उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। निरीक्षण के दौरान सहायक निदेशक रेशम, सहायक निदेशक मत्स्य, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा के एई, जेई सहित दुग्ध विकास अधिकारी, एक्सियन जलनिगम, युवा कल्याण अधिकारी सहित अधिकारी अनुपस्थित पाये गये। उन्होंने अनुपस्थित अधिकारियों स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने एवं उनके विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।


उन्होंने जिला पंचायतराज अधिकारी को विकास भवन के शौचालयों की प्रतिदिन समुचित साफ सफाई व्यवस्था रखने के निर्देश दिये। चेतावनी दी की पुनः कार्यालय का निरीक्षण किया जायेगा, तब तक सभी व्यवस्थायें ठीक कर लें, अन्यथा सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने महिलाओं हेतु एक अलग महिला शौचालय बनाये जाने के निर्देश दिये।