अन्य

फायर स्टेशन दौलतपुर चकई में थी तैनाती, सफेद रस्सी से लटका मिला शव, पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंच की पड़ताल

संवाद।।  तौफीक फारूकी

फर्रुखाबाद। जनपद मैनपुरी निवासी हेड कांस्टेबल चालक मुनीश कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उन्होंने पारिवारिक कलह के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी व स्थानीय पुलिस और उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार, मृतक हेड कांस्टेबल मुनीश कुमार शराब पीने का आदी था। सुबह जब खाना खाने के लिए उन्हें बुलाने साथी राकेश पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मुनीश कुमार का शव सफेद रस्सी से पंखे की डोरी से लटका हुआ था।

घटना की सूचना मिलते ही सीएफओ विजय प्रकाश त्रिपाठी, सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय, थाना अध्यक्ष राजपुर योगेंद्र सोलंकी मौके पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार प्रियदर्शी भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।

मृतक हेड कांस्टेबल विशेष ड्यूटी पर प्रतापगढ़ जिले के राजेपुर में तैनात था। उसकी मूल ज्वाइनिंग फायर स्टेशन दौलतपुर चकई, थाना राजेपुर में हुई थी। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है और मामले की जांच में जुट गई है।

पुलिस अधिकारी आत्महत्या के पीछे पारिवारिक विवाद को प्रमुख कारण मान रहे हैं, हालांकि अन्य कोणों से भी जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के बाद ही मामले की पूरी सच्चाई सामने आएगी।