उत्तर प्रदेश

निःशुल्क टेबलेट स्मार्ट फ़ोन योजना के अन्तर्गत एसएन मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं को किए गये टैबलेट वितरित

आगरा. उ0प्र0 के युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु टैबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण योजना के तहत एस.एन. मेडिकल कॉलेज के कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग में टैबलेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस टैबलेट का उपयोग सभी छात्र छात्राएँ अच्छे से तकनीकी कार्य एवं प्रशिक्षण के लिए करें, जिससे सभी में तकनीकी कौशल का विकास हो सके, जिसका वह आने वाले समय में शिक्षा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में उपयोग कर सके। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने यूपी टैबलेट योजना शुरू की है, इस योजना के माध्यम से राज्य के करीब 1 करोड़ युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट उपलब्ध कराये जायेंगे। जिसके क्रियान्वयन हेतु राज्य सरकार द्वारा 3000 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है एवं यूपी फ्री टैबलेट स्मार्टफोन योजना का लाभ ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, टेक्निकल और डिप्लोमा की पढ़ाई करने वाले छात्र प्राप्त कर सकेंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि इस योजना के तहत युवाओं को मुफ्त में डिजिटल एक्सेस भी प्रदान किया जाएगा तथा छात्र इन टैबलेट और स्मार्टफोन के माध्यम से शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा यूपी सरकार ने युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने के लिए भत्ता देने का भी ऐलान किया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में युवाओं और छात्रों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने हेतु निःशुल्क टेबलेट वितरित किए गए जा रहे।
कार्यक्रम में कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग के चतुर्थ सेमेस्टर के 51 छात्र-छात्राओं को एस एन मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता द्वारा टैबलेट वितरित किए गए।

टैबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण समारोह में एस.एन. मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता, टेबलेट वितरण की नोडल अधिकारी, फॉरेंसिक विभाग की प्रमुख डॉ रिचा गुप्ता, कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग की प्रधानाचार्या डॉ सीमा यादव, उप प्रधानाचार्या जैसलिन जेम्स, एवं समस्त कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग की फैकेल्टी उपस्थित रहे।