नई दिल्ली। पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने महाकुंभ की व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है।
अखिलेश ने कहा कि राष्ट्रपति के भाषण से ज्यादा अहम है कुंभ में लापता हुए लोगों का मुद्दा। यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वह एक नंबर जारी करे जिस पर लोग कॉल करके अपने प्रियजनों के बारे में जानकारी ले सकें। उन्होंने कहा कि कुछ लोग अभी भी वहां सड़कों पर फंसे हुए हैं। कुम्भ में आने वाले लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना भी भारत सरकार की जिम्मेदारी है।
अखिलेश ने आगे कहा कि अगर महाकुंभ पर कितना पैसा खर्च हुआ है और सरकार कितना खर्च करेगी, इसकी जानकारी भी भाषण में शामिल थी। यूपी सरकार कह रही है कि महाकुंभ से 2 लाख करोड़ रुपये का राजस्व आएगा। उन्होंने सवाल किया कि क्या व्यापार करने के लिए महाकुंभ का आयोजन किया गया है?
साभार – प्रभासाक्षी