उत्तर प्रदेश

सेवा ही धर्म ये तब हो सकता है जब इंसान पूरी तरह से मन मे ठान लेता है कि सेवा भाव मे जात पात को बिना देखे उसे अंजाम तक पहुचाया जाए


आगरा।आल इण्डिया अब्बासी महासभा आगरा के पदाधिकारियों पर ये पूरी तरह से सटीक बैठती है हुआ यूं कि महाकुंभ से स्नान कर राजस्थान किशनगढ़ के जयवीर सिंह अपने परिवार के साथ वापिस आते समय आगरा फतेहाबाद थाना डौकी के अंतर्गत क्षेत्र में उनका ट्रक से टकरा गया जिसमें जयवीर सहित उनकी बेटी रुबीना चौधरी और उनके पति घायल हो गए जिन्हें पुलिस द्वारा एस एन मेडिकल कॉलेज और बाद में पुष्पांजलि हॉस्पिटल में एडमिट कराया।


आल इंडिया अब्बासी महासभा के जिलाध्यक्ष इमरान अब्बासी ने बताया कि किशनगढ़ से संगठन के राष्ट्रीय पदाधिकारी सत्तार अब्बासी ने राष्ट्रीय महासचिव निजामुद्दीन अब्बासी को इस घटना के बारे में सूचित कर पूरी तरह से पीड़ितों की मदद करने को कहा, घटना की जानकारी मिलते ही संगठन के राष्ट्रीय सचिव फतेह खान अब्बासी, राष्ट्रीय सचिव यासीन अब्बासी, सेठ बालचन्द और में खुद पुष्पांजलि हॉस्पिटल पहुंचा जहां जयवीर सिंह को आई सी यू में और उनकी बेटी और दामाद को तुरंत उपचार दिलवाया गया।
गंभीर रूप से घायल जयवीर सिंह के बेटी ने भगवान का शुक्रिया करते हुए कहा कि आप सभी के आने पर हमें बहुत बड़ी हिम्मत मिली।


इमरान ने कहा कि जयवीर सिंह के परिवार की रजामंदी से उनके परिजन ने आगरा आ सभी घायलों को जयपुर के लिए लेकर चले गए।


इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय महासचिव निजामुद्दीन अब्बासी, राष्ट्रीय सचिव फतेहखान अब्बासी, यासीन अब्बासी , सेठ बालचन्द भी मेरे साथ मौजूद रहे।