बरेली। ऑल इंडिया कल्चरल एसोसिएशन एवं जिला समारोह समिति के संयुक्त तत्वाधान में स्वर्गीय जे.सी. पालीवाल जी की स्मृति में आयोजित 35वीं अखिल भारतीय नृत्य, नाटक एवं संगीत समारोह का आयोजन विगत 25 से 27 जनवरी 2025, संजय कम्युनिटी हॉल में किया गया जिसमें देशभर से तमाम कलाकारों ने नाटक नृत्य एवं संगीत की प्रस्तुतियां दीं ।

इसी श्रृंखला में आगरा से अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार नटरांजलि थियेटर आर्ट्स की संस्थापक अलका सिंह शर्मा ने आगरा की लगभग 400 वर्ष पुरानी विलुप्त होती हुई लोकनाट्य विद्या ‘भगत’ का एकल मंचन किया” जिसमें चौधरी राधे खलीफा द्वारा रचित गणेश स्तुति, कलयुगी बेटा का उपसंहार एवं चामुंडा भेंट प्रस्तुत की जिसमें संगत दी बरेली के प्रख्यात नगाड़ा वादक इक़बाल हुसैन एवं इमरान हुसैन ने। भाव विभोर हो संपूर्ण प्रस्तुति के दौरान बरेली के कलाप्रेमियों ने अलका के स्वरूप की प्रस्तुति से पूर्व एवं मंचन के दौरान पुष्प वर्षा कर लगातार नज़र उतारी, प्रस्तुति उपरांत अलका सिंह गौरव शर्मा को ‘सांस्कृतिक शिल्पी सम्मान’ से सम्मानित किया बरेली के वरिष्ठ नाटककार श्री भूपेंद्र नाथ वर्मा, आनंद जी, राजेन्द्र प्रसाद घिल्डियाल, राजीव शर्मा ‘टीटू’ ने।इस अवसर पर उपस्थित रहे गौरव शर्मा, संजय मठ आरजे, देवेंद्र रावत, गोविंद सैनी, सुनील धवन, डॉ. सैयद सिराज, मोहम्मद नवी, रत्ना वर्मा, पवन कालरा आदि।
आगरा आगमन पर अलका सिंह शर्मा की इस उपलब्धि पर नटरांजलि के मुख्य संरक्षक डॉ. विजय किशोर बंसल, लालाराम तैनगुरिया, रोहित कत्याल, एस.के. बग्गा, इंडिया राइजिंग, ताज लिटरेचर क्लब की अध्यक्ष भावना वरदान शर्मा, श्री काव्य कला भगत सांगीत परिषद के अध्यक्ष चौधरी राधे श्याम गोयल खलीफा, शांति स्वरूप अग्रवाल, सतीश शर्मा आदि ने हर्ष व्यक्त कर उज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।