आगरा। 3 दिवसीय चम्बल इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में जिसमें 93 देशों की 1104 फिल्म्स ने भाग लिया उसमें आगरा की फ़िल्म “तलाक़ अब नहीं “को बेस्ट स्टोरी फ़िल्म का अवॉर्ड मिला है, लेखक निर्देशक सूरज तिवारी ने ये अवॉर्ड बॉलीवुड के प्रसिद्ध गीतकार सईद कादरी और सिंगर क्षितिज तारे ने दिया |
फ़िल्म आर ए मूवीज़ के बैनर तले बनी है जिसके प्रोडूसर रंजीत सामा है, लेखक निर्देशक सूरज तिवारी हैँ, डी ओ पी कमल लोखंडवाला हैँ, एडिटर अमित गर्ग हैँ, म्यूजिक शिवि शरीन का हैँ और सिंगर प्रसिद्ध शाहिद माल्या हैँ | बाग्राउंड म्यूजिक दीपक जैन हैँ |
आगरा के बेहतरीन कलाकारों ने इसमें काम किया हैँ जिनमें जितेश असवानी, तनु सोलंकी, पलक सक्सेना, अनिल जैन, विकास शर्मा, चंद्रशेखर, राहुल गुप्ता, जया सिंह, रेखा नागपाल शर्मा, संजय कुमार, महेश चंद्र, मुकेश नेचुरल आदि हैँ |
फ़िल्म की पूरी शूट आगरा ही हुई है, आगरा में भी फ़िल्म का काम हो सकता हैँ बशर्ते सरकार सहयोग करें उन फिल्मेमेकर का जिनको ज़रूरत हैँ और जो कुछ अच्छा करना चाहते हैँ, नाकि उनका जिनपर पहले से ही सब व्यवस्थाए हैं |