उत्तर प्रदेश

 आईपीएस नवनीत सिकेरा एडीजी उत्तर प्रदेश पुलिस ने किया मोशन अकेडमी 100 फुटा रोड, ताज नगरी, राजपुर ब्रांच का उद्घाटन 

मोशन अकेडमी बना आगरा मंडल का पहला एआई टेक्नॉलोजी से पढ़ाने वाला कोचिंग संस्थान 
 अब होगी आगरा शहर में एआई टेक्नॉलोजी से छात्रों की आईआईटी जेईई व नीट प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी
 
आगरा। आगरा के मोशन अकेडमी कोचिंग संस्थान की दूसरी ब्रांच, मोशन अकेडमी 100 फुटा रोड, ताज नगरी, राजपुर का शुभारंभ संस्थान के डायरेक्टर डॉ अरुण शर्मा व जॉइन्ट डायरेक्टर विशाल शर्मा के सानिध्य में हुआ। इस मौके पर समारोह के मुख्य अतिथि आईपीएस नवनीत सिकेरा (एडीजी उत्तर प्रदेश पुलिस) ने छात्र-छात्राओं एवं अविभावको को संबोधित करते हुऐ कहा कि मोशन अकेडमी की दूसरी ब्रांच का शुभारंभ करते हुए उन्हें बहुत हर्ष हो रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि मोशन अकेडमी आगरा मंडल का पहला ऐसा संस्थान है जो कि एआई टेक्नॉलोजी से छात्रों को आईआईटी जेईई व नीट प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कराऐगा। एआई बेस्ड सपोर्ट सिस्टम का उद्देश्य स्टूडेंट्स को मेन्टर्स सपोर्ट, ऑनलाइन और ऑफलाइन सपोर्ट, टाइम मैनेजमेंट व एडवांस्ड क्वश्चन मॉडल टेस्ट, प्रदान करके छात्रों को उनकी तैयारी के दौरान संक्षम बनाना हैं। जिससे कि स्टूडेंट्स को देश की सबसे कठिन आईआईटी-जेईई और नीट की परीक्षाओं की तैयारी में लाभ मिलेगा। आगरा मोशन अकेडमी की सबसे बड़ी प्रमुखता यह है कि संस्थान में अनुभवी आईआईटीअन व डॉक्टर्स फैकल्टी मैम्बर्स है। जिनके कारण सर्वाधिक सलैक्शन टॉप रैंक निकलते हैं।
संस्थान के डायरेक्टर डॉ अरून शर्मा ने सत्राओं एवं अभिभवको को संबोधित करते हुये कहा कि आगरा का फेमस कोचिंग संस्थान मोशन अकॅडमी अब डिजिटल हो गया है। मीशन अकेडमी आगरा का पहला ऐसा कोचिंग संस्थान है जो एआई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलाजी बेस्ड तैयारी कराता है। आगरा और आगरा के आस-पास के शहरी एवं ग्रामीण में रहने वाले होनहार और प्रतिभावान छात्रों को उचित दिशा देने के लिए और लक्ष्य प्राप्ति में उनकी महायता के लिए मोशन अकेडमी के दोनो संस्थानों पर एआई टेक्नोलॉजी बेस्ड तैयारी कराने की सुविधा उपलब्ध है। आगरा मोशन अकेडमी ने पिछले छ: वर्षों में आईआईटी-जेईई व नीट जैरसरी प्रवेश परीक्षाओं में सर्वाधिक सलैक्शन व आगरा टॉपर देकर नंम्बर वन पोजिशन व अपनी सफलता की परंम्परा को कायम रखा है।
जॉइन्ट डायरेक्टर विशाल शर्मा ने बताया कि ताज नगरी, आगरा में मोशन अकेडमी की दूसरों ब्रांच स्टार्ट करने का उद्देश्य राजपुर, फतेहाबाद, शमसाबाद, बाह, पिनाहट, इरादतनगर, क्षेत्र के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को इंजीनियरिंग व नीट की तैयारी करा कर टॉप इंजीनियर व डॉक्टर बनाना है। समारोह में शामिल शहर के शिक्षा जगत व अन्य क्षेत्रों से जुडें गणमान्य अतिथियों ने मोशन अकेडमी की इस नई शुरुआत को सहारा और छाओं के भविष्य को नई दिशा देने के लिए मोशन अकेडमी के इस उत्कृष्ठ सोच को आगरा के शिक्षा जगत के क्षेत्र का मील का पत्थर माना ।