संवाद – नूरुल इस्लाम
एटा। जिला के जनसेवा दल के जिला अध्यक्ष संजीव सविता जी जनसेवा दल की महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमती अल्पना सविता, विक्रांत माधोरिया, श्रीमान प्रवीण सविता, भोला राम सविता, इन लोगों ने तन मन धन से विशाल रैली का प्रोग्राम सफल बनाया।धीरेश राजौरिया जिन्होंने कड़ाके की ठंड में समाज को संगठित करने का कार्य करते हैं। एटा की रैली को निस्वार्थ सफल बनाने के लिए वह तन मन धन के साथ आए इतनी बड़ी बीमारी के बावजूद आना बड़ी बात है।
श्री राम जैसे मर्यादा पुरूषोतम मेरे आदर्श मेरे दोनो बड़े भाई संतोष सविता ,धीरेश राजौरिया मैं अपने भाइयों के लिए जब तक मेरी जिंदगी रहेगी मैं उनके लिए विशाल चट्टान की तरह खड़ा रहूंगा और हमेशा के लिए खरा उतरूंगा।