उत्तर प्रदेश

यह बजट देश को बेचने वाला और निराश करने वाला। शब्बीर अब्बास

आगरा । समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व विधान सभा प्रत्याशी  शब्बीर अब्बास ने आज सरकार द्वारा पेश किए गए। बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुऐ कहा है कि सरकार ने बजट में बारह लाख, की छूट मध्यम वर्ग के लिए दी है देश में बारह लाख कमाने वाले कितने है यह बजट देश को बेचने वाला  और निराश करने वाला है मोदी सरकार ने देश के सभी एयरपोर्ट, सभी सड़क, सभी बिजली ट्रांसमिशन लाईन और सभी सरकारी वेयर हाउस बेच दिए, खेती और किसान की अनदेखी जारी है । बेरोजगारी पर भी कोई प्रावधान नहीं किया गया है। यह बजट देश को निराश करने वाला है