उत्तर प्रदेश

खाकी वर्दी पहनने से पहले ही जाना पड़ा जेल

संवाद।। नूरुल इस्लाम

उत्तर प्रदेश आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती की DV/PST जांच के दौरान पाये गये स्वतन्त्रता संग्राम सैनानी के आश्रित होने के फर्जी प्रमाण पत्र

पंजीकृत एफआईआर से सम्बन्धित 04 वांछित अभि0गण को किया गिरफ्तार

गिरफ्तार अभि0गण द्वारा स्वतन्त्रता संग्राम सैनानी के आश्रित होने के फर्जी प्रमाण पत्र किये थे प्रस्तुत

कासगंज – उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज पुलिस की नौकरी पाने के लिए 7 युवकों ने स्वतन्त्रता संग्राम सैनानी के आश्रित होने के फर्जी प्रमाण पत्र प्रस्तुत किए थे खाकी वर्दी पहनने से पहले ही जाना पड़ा 4 युवकों को जेल बाकी 3 फरार।


अपराध शाखा कासगंज वादी निरीक्षक सत्यप्रकाश द्वारा पुलिस लाइन कासगंज स्थित उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती की DV/PST के दौरान सौरभ सिंह आदि 07 अभि0गण द्वारा स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के आश्रित होने के आरक्षण का लाभ पाने हेतु नौकरी प्राप्त करने के लिए फर्जी प्रमाण पत्र प्रस्तुत किये गये थे । जिनके विरूद्ध मु0अ0सं0 66/25 धारा 318(4)/338/336(3)/340(2) बीएनएस व 13 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधि0 पंजीकृत कर विवेचना की गयी । उक्त अभियोग का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक कासगंज सुश्री अंकिता शर्मा द्वारा राजेश भारती अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज के पर्यवेक्षण में नामित अभि0गण के विरूद्ध तत्काल साक्ष्य संकलन एवं आवश्यक विधिक कार्यवाही किये जाने हेतु क्षेत्राधिकारी नगर सुश्री आंचल चौहान के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया गठित टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के क्रम में नामित अभि0गण 1.रवेन्द्र कुमार पुत्र चिरंजी लाल, निवासी ग्राम ग्वालरा, थाना गभाना, जनपद अलीगढ़ 2. हरीप्रकाश पुत्र भोला शंकर शर्मा निवासी-ग्राम मजूपुर सुबकरा, थाना गौंडा, जनपद अलीगढ़, 3. सौरभ सिंह पुत्र रमेश कुमार निवासी ग्राम भमरौला, थाना-खैर, जनपद अलीगढ़, 4. अर्पित कुमार पुत्र होशियार सिंह निवासी-ग्राम जलालपुर थाना-पिसावा, जनपद अलीगढ़ को दिनांक 01फरवरी को समय करीब 19.00 बजे पालिटेकनिक कालेज के पास कासगंज बदायूं रोड से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है।अभि0गण के विरूद्ध पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है । ।

गिरफ्तार अभ्यर्थी अभियुक्तगण का नाम व पता-

  1. रवेन्द्र कुमार पुत्र चिरंजी लाल, निवासी ग्राम ग्वालरा, थाना गभाना, जनपद अलीगढ़
  2. हरीप्रकाश पुत्र भोला शंकर शर्मा निवासी-ग्राम मजूपुर सुबकरा, थाना गौंडा, जनपद अलीगढ़,
  3. सौरभ सिंह पुत्र रमेश कुमार निवासी ग्राम भमरौला, थाना-खैर, जनपद अलीगढ़,
  4. अर्पित कुमार पुत्र होशियार सिंह निवासी-ग्राम जलालपुर थाना-पिसावा, जनपद अलीगढ़

बरामदगी
04 कूट रचित प्रमाण पत्र स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1.प्र0नि0 जगदीश चन्द्र थाना सोरों जनपद कासगंज।
2.अति0 नि0 प्रकाश चन्द्र शर्मा थाना सोरों जनपद कासगंज ।
3.उ0नि0 विकाश चन्द्र शर्मा थाना सोरों थाना सोरों जनपद कासगंज ।
4.हे0का0 425 मनोज कुमार थाना सोरों जनपद कासगंज

  1. हे0का0 439 राजीव कुमार थाना सोरों जनपद कासगंज ।