देश विदेश

बिहार विधायक दल के नेता शकील अहमद के बेटे ने की खुदकुशी

पटना। बिहार की के  कटिहार जिले के कदवा विधानसभा सीट से कांग्रेस  शकील अहमद खान के बेटे आयान ने खुदकुशी कर ली है। खुदकुशी की यह घटना खान के सचिवालय थाना क्षेत्र स्थित सरकारी आवास में हुई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस के के बड़े अधिकारी पहुंचे। एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

परिवार के लोगों ने बताया कि रविवार रात को डिनर करने के बाद अयान सोने चला गया था। सोमवार सुबह में घर वालों ने देखा कि 17 वर्षीय युवक फंदे पर झूल रहा है। मौके पर पहुंची सचिवालय थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर एफएसएल की टीम भी बुलाई गई है।