उत्तर प्रदेश

अंजुमन ए हुसैनिया कमेटी की एजुकेशनल कैरियर काउंसलिंग कॉन्फ्रेंस सम्पन्न


इटावा। इस्लामिया इंटर कॉलेज के मैदान में अंजुमन हुसैनिया कमेटी की और से एजुकेशनल कैरियर काउंसलिंग कॉन्फ्रेंस का आयोजन सम्पन्न हुआ। कमेटी के सदर हाजी सरफराज मुस्तफा ने टीम के साथ अतिथियों का स्वागत किया।


कॉन्फ्रेंस में मुख्य अतिथि के रूप में डा. सैयद मो. फजलुल्लाह चिश्ती फाउंडर व डायरेक्टर फला रिसर्च फाउंडेशन दिल्ली, समीर सिद्दीकी एलिफ़ एकेडमी दिल्ली, डा. मो. मोहिबुल हक प्रोफेसर एएमयू अलीगढ़, मो. अजमल अब्बासी दिल्ली, सैयद जैनुल आबेदीन लखनऊ, मो. आसिम ने अपने अनुभव को छात्र छात्राओं से साझा किए।

बच्चो से बात करते हुए डॉक्टर समीर सिद्दीकी ने कहां कि इटावा की इस्लामिया इंटर कॉलेज की धरती पर आकर बड़ी खुशी हो रही है क्योंकि जिस तरह 19वीं सदी में यहां भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ जाकिर हुसैन जैसे बड़ी हस्तियां इस कॉलेज में पढ़ी है और जो उस समय के लोगों की शिक्षा को बढ़ावा देने की सोच थी उसके चलते यहां आकर बड़ी खुशी महसूस हो रही है। उन्होंने खासतौर पर अभिभावकों से ज़ोर देते हुए कहा कि उन्हें अपने बच्चों की शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए और ऐसा माहौल पैदा करना चाहिए कि जिससे बच्चे अच्छी तरह शिक्षित हो सके। विद्वानों ने अंजुमन हुसैनिया कमेटी का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि उन्होंने बच्चों की शिक्षा को लेकर जिस तरह प्रोग्राम किया है वह काबिले तारीफ है।

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के राजनीतिक विज्ञान विभाग के प्रोफेसर मोहिबुल हक ने कहा कि बच्चो के सामने केवल यू पी एस सी ही कैरियर नहीं है आपको एक पॉलिटिकल बाउंड्री में ही कैद नहीं किया जा सकता आपको यूनाइटेड नेशन्स की जॉब्स के लिए तैयार रहना चाहिए उसके बारे में भी सोचना चाहिए। कैरियर काउंसलिंग का क्रम में शहर भर के एक हजार से ज्यादा बच्चों ने शिरकत की। एजुकेशनल कॉन्फ्रेंस को सफल बनाने के लिए अंजुमन हुसैनिया कमेटी के प्रमुख हाजी सरफराज मुस्तफा खान ने कॉन्फ्रेंस में आए सभी मेहमानों एवं कमेटी के सभी सदस्यों का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया।

वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में कमेटी के सदस्यों में हाजी वसीम, हाजी दिलशाद, हाजी इलियास राइन, हाजी सकलैन, असरार अहमद, मो. शुऐब रूमी, मौजुद्दीन, खुर्शीद अहमद, कासिम फारूकी, साबिर राइन, शकील आदि का सराहनीय योगदान रहा।