उत्तर प्रदेश

इटावा के आशिष कुमार यादव ने थाईलैंड में आयोजित अंतरराष्ट्रीय मॉडलिंग प्रतियोगिता में जीता खिताब

इटावा। ग्राम किराना सौरिख, कानपुर हॉल निवास, गोवर्धन कॉलोनी, घुगलपुर, इटावा के आशिष कुमार यादव ने थाईलैंड में आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय मॉडलिंग प्रतियोगिता IAMS इंटरनेशनल में विश स्टार पर 4ठा स्थान प्राप्त किया और विशेष पुरस्कार “मोस्ट प्रमिसिंग मॉडल इंटरनेशनल” का खिताब भी हासिल किया।

आशिष कुमार यादव, जो कि संतोष कुमार यादव के सुपुत्र हैं, ने इससे पहले दिसंबर में आयोजित हुई मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता, जो पुणे, महाराष्ट्र में हुई थी, में भी अपनी प्रतिभा से मिस्टर इंडिया IAMS का खिताब हासिल किया था, जो कि ग्लोबल मॉडल इंडिया द्वारा आयोजित की जाती है।

आशिष कुमार यादव की इस उपलब्धि पर इटावा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व विधायक शिवपाल सिंह यादव ने अशीष कुमार यादव जो थाईलैण्ड से फैशन शौ जीतकर आने पर सम्मानित कर बधाइयां दी है। इसके साथ साथ आशीष के परिवार और मित्रों ने उन्हें बधाई दी है और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।