पंजाब

मुस्लिम संगठन पंजाब के साथ लामबंद होता हुआ पंजाब का मुसलमान

नवांशहर के मुस्लिम समुदाय के सैंकड़ो लोगों ने ली मुस्लिम संगठन पंजाब की सदस्यता


मुसलमानों के सियासी पिछले पान की वजह से आज अल्पसंख्यक समुदाय के लोग निशाने पर हैं: नईम खान

मुस्लिम संगठन समाज के उत्थान के लिए काम कर रहा है।: शाही इमाम पंजाब

जालंधर  (मजहर):मुस्लिम संगठन पंजाब के तत्वावधान में नवांशहर की ईदगाह में मुस्लिम संगठन पंजाब के जिला प्रधान मोहम्मद निजाम की अध्यक्षता में एक विशाल प्रोग्राम करवाया गया। जिस में विशेष रूप से संगठन के पंजाब प्रधान एडवोकेट नईम खान और शाही इमाम पंजाब मौलाना उस्मान रहमानी लुधियानवी ने शिरकत की।


इस अवसर पर मुस्लिम संगठन पंजाब के प्रधान एडवोकेट नईम खान ने कहा कि आज मुसलमान सयासी तौर पर पिछड़ गया है जिस कारण आज पुरे देश में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग निशाने पर हैं। आए दिन मुसलमानों के खिलाफ नए-नए कानून लाकर, धार्मिक स्थलों पर हमले करके परेशान किया जा रहा है। जिसकी वजह यह है कि हमारे पास सयासी रहनुमा नहीं है। संसद में हमारी गिनती कम होने की वजह से हम पर विभिन्न तरीके से जुल्म किया जा रहा है मुस्लिम संगठन पंजाब ने एक मिशन शुरू किया है जिसके तहत लोगों को सयासी तौर पर जागरूक किया जाएगा। और समाज को मुख्य धारा में वापस लाया जाएगा।
इस अवसर पर शाही इमाम पंजाब मौलाना उस्मान रहमानी ने कहा की सियासत इस्लामका एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है सियासत इस्लाम के खिलाफ नहीं है। पैगंबर साहब ने हमें सिखाया है कि जो शासन अच्छे कामों के लिए हो। उसकी सहयोग करो। वक्त की जरूरत है की हमें अच्छे पढ़े लिखे नौजवान लीडर पैदा करने होंगे जो समाज की भलाई के लिए काम कर सके।


शाही इमाम ने कहा कि ये एक सामाजिक संगठन है। जो मुस्लिम समाज के उत्थान के लिए सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक और शैक्षिक उत्थान के लिए कार्य कर रहा है। जिस तरह से समाज के लोग मुस्लिम संगठन से जुड़ रहे हैं इससे यह स्पष्ट है कि मुस्लिम संगठन अपने लक्ष्य को पूरा करेगी।
मुस्लिम संगठन ही पंजाब की सशक्त संगठन है, जो देश व समाज का विकास करेगी।


बैठक में संगठन के पूर्व कामों की समीक्षा की गई। भविष्य में किए जाने वाले कार्यों की रणनीति बनाई गई।
नवनियुक्त प्रधान मोहम्मद निजाम ने कहा कि हमारा आज का उद्देश्य संगठन का विस्तार है जो नवांशहर के तहसील, और ब्लॉक स्तर पर किया जा रहा है। मोहम्मद निजाम ने कहा कि संगठन द्वारा किये जा रहे कार्य पूरी तरह अनुशाषित और पारदर्शी है। संगठन को मजबूत करना हम सब की जिम्मेदारी है।


इस अवसर पर ऑल इंडिया जमात ए सलमानी ट्रस्ट के चेयरमैन हाजी आबिद हसन सलमानी ने कहा कि एक उम्मत एक आवाज के साथ पंजाब के लोग एक प्लेटफार्म पर जमा होकर संगठन को मजबूत करेंगे, उन्होंने कहा कि फूट डालो राज करो कि राजनीति अब नहीं चलेगी हम सब इकट्ठे होकर एक अलग रणनीति बनाएंगे जिससे समाज के भलाई के लिए, किए किए जा रहे कार्यों में कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े।


मस्जिद ए कुबा खांबडा के प्रधान मजहर आलम मजाहिरी ने कहा की अब भी अगर हम संगठित नहीं हुए तो इसी तरह सियासी मार खाते रहेंगे। मुस्लिम संगठन ने जो कदम उठाया है उसकी हम सभी को हिमायत करनी चाहिए।


इस अवसर पर एडवोकेट नईम खान ने मोहम्मद निजाम को संगठन का प्रधान, मोहम्मद शफी को सिनियर वाईस प्रधान, मोहम्मद शाहिद को जनरल सेक्रेटरी, सलीम अंसारी ज्वाईंट सेक्रेटरी, मोहम्मद इरशाद कैशियर, इस्तखार अहमद ज्वाईंट कैशियर, इकरार अहमद वाइस प्रेसिडेंट, हनीफ मोहम्मद भट्टी सिनियर वाईस प्रधान वाइस, डा. अशरफ चौहान मेंबर, आसिफ सिकंदर, मास्टर शमीम , मोहम्मद इस्माइल, मास्टर दानिश, जावेद, हारून ठेकेदार, रियाजउद्दीन अंसारी सदस्य बनाए और उन्हें शाही इमाम पंजाब मौलाना उस्मान रहमानी के हाथों नियुक्ति पत्र दिए गए।


इस अवसर पर शायर सलमान रहबर, मास्टर कलीम, सरफराज खान, नईम ऑप्टिकल, सरफराज अहमद आदि मौजूद थे।