रुनकता, एकता और बंदूकटरा पुलिस चौकी बनेगी थाना

आगरा। पुलिस कमिश्नरेट में तीन नए थाने बनने के बाद सिटी जोन दो हिस्सों में बंट जाएगा, शहर में 25 और देहात में 25 थाने होंगे।
शहर में 22 थाने हैं, सिकंदरा थाने का क्षेत्र मथुरा सीमा तक है ऐसे में रुनकता चौकी को थाना रुनकता बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है, रुनकता थाना बनने के बाद सिकंदरा थाना क्षेत्र की सीमा भी कम हो जाएगी।
एकता और बुंदूकटरा चौकी भी बनेगी थाना
इसके साथ ही दो और नए थाने के प्रस्ताव भेजे गए हैं, सदर क्षेत्र भी काफी बड़ा है, इसमें बुंदू कटरा चौकी को थाना बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है।
वहीं, ताजगंज क्षेत्र में एकता चौकी क्षेत्र का विस्तार हो रहा है। नई कॉलोनी बन रही हैं। ऐसे में एकता चौकी को भी थाना बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है।
दो हिस्सों में बंट जाएगा सिटी जोन
शहर में अभी 22 थाने हैं और जिले में 47 थाने हैं, तीन नए थाने बनने के बाद आगरा शहर में थानों की संख्या 25 हो जाएगी।
इसके बाद सिटी जोन को दो हिस्सों में बांटना पड़ सकता है, इससे पहले एत्माउददौला थाना क्षेत्र में ट्रांस यमुना नया थाना बनाया गया, न्यू आगरा थाना क्षेत्र में कमला नगर नया थाना बना था।