
मुंगेर: मुंगेर विश्वविद्यालय शिक्षक शिक्षकेतर संघ समन्वय समिति के प्रतिनिधिमंडल और माननीय कुलपति डॉ संजय कुमार की वार्ता सिंडिकेट हॉल में आयोजित की गई, जिसमें समन्वय समिति के संयोजक प्रो देवराज सुमन और सहसंयोजक प्रो हरिश्चंद्र शाही ने प्रतिनिधि मंडल की अगुआई की।

समन्वय समिति की ओर से शिक्षकों के हित में कई ज्वलंत मुद्दों से कुलपति को अवगत कराया गया जिसमें प्रोन्नति प्राप्त शिक्षकों के वेतन के बजटीय प्रावधानों को लेकर गठित की जाने वाली पे फिक्सेशन कमेटी के गठन को लेकर मुख्य रूप से वार्ता केंद्रित की गई, जिस पर माननीय कुलपति महोदय ने फिक्सेशन कमेटी गठित करने की सलाह दी। उन्होंने 3 सदस्यीय कमिटी को वार्ता के दौरान ही गठित कर दिया और उसकी बैठक 6 फरवरी को बुलाई। इसी वार्ता के दौरान ही उन्होंने कहा कि पे फिक्सेशन कमेटी की अनुशंसा पर प्रोन्नति प्राप्त प्राध्यापकों के अपडेटेड वेतन के अनुरूप बजट तैयार किया जाएगा। कुलपति के इस त्वरित कार्रवाई का संघ के सदस्यों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया और उन्हें सामूहिक रूप से धन्यवाद दिया।
इसी दौरान परमानेंट प्रमोशन सेल के गठन को लेकर भी समन्वय समिति ने कुलपति महोदय के सामने प्रस्ताव रखा, जिस को लेकर उन्होंने संघ के सदस्यों को इस संबंध में आने वाली कतिपय समस्याओं की ओर इशारा करते हुए अपनी सहमति दी। वार्ता के दौरान ही शिक्षक एवं कर्मचारियों के 36 माह के डीए एरियर का भुगतान पर भी यथाशीघ्र कार्रवाई करने का अनुरोध समन्वय समिति ने किया। साथ ही साथ लंबित वेतन भुगतान की स्थिति में आंतरिक स्रोत से शिक्षकों को वेतन देने का अनुरोध भी संघ की ओर से किया गया। इस पर भी कुलपति महोदय ने कॉलेज के आंतरिक फंड से अग्रिम भुगतान करने का दिशा निर्देश दिया।
इस वार्ता के दौरान ही आठ नए कॉलेजों के एफीलिएशन के लिए आए आवेदनों पर एफीलिएशन कमेटी के कार्य प्रणाली पर भी चर्चा की गई, जिस पर कुलपति ने निर्देश देते हुए कहा इसके लिए कुलपति कार्यालय तक आने वाली सभी फाइलें प्रॉपर चैनल से आए।
इस बैठक के दौरान एनपीएस के मुद्दे पर भी चर्चा की गई , जिस पर कुलपति ने एनपीएस को लेकर आने वाली अब तक की समस्याओं का ब्यौरा लिया और आश्वासन दिया कि मार्च के बाद यथाशीघ्र हम एनपीएस के मुद्दे को हल करेंगे। इस वार्ता में डॉ सत्यादित्य सिंह, प्रो संजय भारती, प्रो शहीद राजा जमाल डॉक्टर प्रो अजीत कुमार ठाकुर, प्रो भवेशचंद्र पांडेय, प्रो रंजन कुमार चौधरी, डॉ अंशु राय, डॉ अभय कुमार, डॉ श्याम कुमार, डॉ चंदन कुमार, डॉ शोभा राज, डॉ कंचन गुप्ता, प्रो निर्मला पासवान, डॉ अजय प्रकाश, डॉ वंदना कुमारी, डॉ जैन समसी, डॉ संदीप टाटा, डॉ संजय कुमार मांझी, प्रो कपिल देव महतो, प्रो महेश्वर मिश्रा, डॉ हुमायूं अख्तर, प्रो. मो. तबारक अंसारी, डॉ अमर कुमार चौधरी, प्रो मृत्युंजय मिश्रा, डॉ रोहित कुमार, डॉ कृष्ण कुमार भार्गव, डॉ रामरेखा कुमार आदि समन्वय समिति के प्रतिनिधि मंडल में शामिल होने आए थे। समन्वय समिति ने सकारात्मक और प्रभावी वार्ता के लिए माननीय कुलपति को आभार ज्ञापित किया।