कासगंज।जिलाधिकारी द्वारा मनरेगा के कार्यो में कराई गई जांच में पाई गई धांधलेबाजी पर तेवर सख्त, जिलाधिकारी मेधा रूपम द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही।
जनपद कासगंज के इखौना ग्राम में दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही के आदेश के बावजूद फाइल दबाने के लिए ज़िला स्तरीय अधिकारियों को दी प्रतिकूल प्रविष्टि ग्राम सचिव प्रवीण कुमार व जूनियर इंजीनियर सत्यप्रकाश पर की गई १,२४,६७२ की वसूली के आदेश व विभागीय कार्यवाही के ख़त्म होने तक एक वेतन वृद्धि रोकने के आदेश।ललूपुरा ग्राम में मनरेगा का काम कागज में दर्शाने व मौके पर नहीं करने पर की गई सचिव प्रदीप शर्मा व जूनियर इंजीनियर मुकेश पर वसूली कार्यवाही व विभागीय कार्रवाई के ख़त्म होने तक एक वेतन वृद्धि रोकने के आदेश।
ग्राम लखीमपुर गाँव में जेसीबी से काम करने व एफटीओ में धांधलेबाजी हेतु सचिव एवन सिंह व जूनियर मुकेश पर किए ₹ 378252.00 की वसूली के आदेश व विभागीय कार्यवाही के निर्देश। ग्राम शाहबाजपुर गंजडुंडवारा में प्रमोद कुमार व रोज़गार सेवक महेश चंद्र को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई ।
ग्राम जौहरी में मनरेगा कार्य लागत ६६६७२० में श्रमिकों को न लगाने पर सचिव से मांगा गया स्पष्टीकरण क्यों न उक्त की वसूली आपसे की जाए।