वायरल ऑडियो में लगा है 4 सेकेंड पर कट, जाँच में सच आयेगा सामने : मो. जाहिद

आगरा। शाही जामा मस्जिद इतंज़ामियाँ कमेठी के चेयरमैन मों. जाहिद कुरैशी पर हुए हमले के बाद बुधवार को पुष्पांजलि हॉस्पिटल में उन्होंने मीडिया के समक्ष अपनी बात रखी । उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज में पिछले कई वर्षों से सम्मानित लोगो को बदनाम करने की मंशा से उनके बारे में अनर्गत बातें लिख कर एक पर्चे को छाप कर वायरल किया जाता है। मेरे बारे में भी कुछ अज्ञात लोगो ने पर्चा वायरल किया तो मैंने भी अज्ञात लोगो को गुस्से में बुरा भला कह दिया। जिसका अवांछनीय तत्वों ने एआई या सॉफ्टवेर की मदद से मेरी ऑडियो में छेड़छाड़ कर 4 सेकंड का कट लगा कर किसी और की ऑडियो जोड़कर मेरे खिलाफ हिंदू समाज को भड़काने का प्रयास किया गया। इस ऑडियो के वायरल होने के एक दिन बाद ही कोठी मीना बाज़ार के पास मुझ पर अज्ञात लोगो ने जानलेवा हमला किया जिससे मुझे गहरी चोटे भी आई और अस्पताल में इलाज चल रहा है।
नहीं कहे हिंदुओं को अपशब्द
मों. जाहिद कुरैशी ने कहा कि मैंने हिंदू भाई-बहन को कभी कोई अपशब्द नहीं कहे है। हम लोग हिंदुओं के साथ वर्षों से व्यापार कर रहे है और करीब पाँच सौ हिंदूओ के साथ मित्रता है। जिन हिन्दुओं को मेरी फर्जी वाइरल ऑडियो से पीढ़ा हुई है उन सभी से मैं क्षमा माँगता हूँ। मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की निष्पक्ष न्याय वाली सरकार में विश्वास रहता हूँ। जाँच में ऑडियो क्लिप का सच सामने आयेगा।