आगरा। विशिष्ट बी.टी.सी.1999 बैच का रजत जयंती समारोह बड़ी धूमधाम से होटल ग्रांट में सम्पन हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डायट प्राचार्या श्रीमती पुष्पा कुमारी ने कहा कि आज शिक्षकों द्वारा दिए जा रहे संस्कारों के कारण ही नई पीढ़ी सुसंस्कृत और जागरुक हो रही है, शिक्षा दीक्षा दोनों ही उत्कृष्ट जीवन के आधार हैं, इसलिए हमें आगे बढ़ते हुए, अपनी मंजिल पर ध्यान देते हुए सक्रियता रखनी है।
विशिष्ट अतिथि बीएसए जितेन्द्र कुमार गोंड ने अपने वक्तव्य में कहा कि विभागीय कार्यों में तत्परता दिखाते हुए हर शिक्षक को तन्मयता के साथ हमेशा तैयार रहना चाहिए क्योंकि शिक्षक ही समाज का वह अंग है जी सफलता की राह दिखाता है।
कार्यक्रम में विचार रखने वालों में वी पी बघेल, डॉ.संजीव यादव, दिनेश पाराशर, चंद्र प्रकाश, चारू मित्रा, संगीता शर्मा, विनीता अग्रवाल, सीमा रहस्यमयी, कुंवर डी एस यादवगण , संजय कुमार जाट, डॉ.अनुपम यादव, मुकेश कुमार, प्रेमलता शर्मा आदि शामिल थे।
कार्यक्रम का संचालन कवि डॉ यशोयश ने किया। धन्यवाद ज्ञापित गुलनाज़ ने किया।