उत्तर प्रदेश

मंगोलिया के सीमा सुरक्षा महानिदेशालय (GABP) के प्रमुख का ताजमहल एवं आगरा किला दौरा

आगरा। मंगोलिया के सीमा सुरक्षा महानिदेशालय (GABP) के प्रमुख ने आज 5 फरबरी को ताजमहल एवं आगरा किला का दौरा किया , 2 फरवरी को दिल्ली में उनका स्वागत अजीत डोभाल जी (भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार) द्वारा किया गया। ताजमहल भ्रमण के दौरान पर्यटन मंत्रालय के रशियन गाइड मोहम्मद राशिद से ताजमहल के इतिहास , पच्चीकारी और रख रखाव की जानकारी ली, उनके साथ बी एस एफ के सीनियर अधिकारी मौजूद रहे .