संवाद/ विनोद मिश्रा
बांदा। डीएम जे. रीभा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड के अंतर्गत विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास कार्यों में तेजी लाते हुए अपने विभागीय लक्ष्यों को शीघ्र पूर्ण करें।डीएम ने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की समीक्षा करते हुए जिला उद्योग एवं प्रोत्साहन अधिकारी को निर्देश दिए कि बैंकों में लंबित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण कराया जाए।

जल जीवन मिशन के अंतर्गत शेष कार्यों को फरवरी 2025 तक पूर्ण करने के निर्देश अधिशासी अभियंता को दिए गए। समीक्षा बैठक में अनुपस्थित पर्यटन और आरईडी विभाग के अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभागीय कार्यों में देरी करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।
पिछड़ा वर्ग छात्रवृत्ति, अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति एवं सामान्य छात्रवृत्ति के आवेदनों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए। कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की पात्रता जांच कर निस्तारण करने को कहा गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया कि आंगनबाड़ी केंद्रों में गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को नियमित पोषण सामग्री उपलब्ध कराई जाए। चिन्हित अति-कुपोषित बच्चों को तीन माह के अंदर सुपोषित बनाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया।
योजना के सफल संचालन हेतु सभी संबंधित अधिकारियों को अपनी ड्यूटी का समय से निर्वहन करने के निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे, जिला विकास अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।