उत्तर प्रदेश

वार्षिक स्पेक्ट्रम खेल महोत्सव में हॉस्टल के छात्रों ने दिखाया दमखम!

सब जूनियर वर्ग में 100 मीटर दौड़, बॉल थ्रो में हॉस्टल के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया!

इटावा – संत विवेकानंद सीनियर सेकेंड्री पब्लिक स्कूल में चल रहे वार्षिक स्पेक्ट्रम खेल महोत्सव में आज दूसरे दिन कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के छात्र छात्राओं ने कई खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया!

वार्षिक स्पेक्ट्रम खेल महोत्सव में पहुंचे संस्था के प्रधानाचार्य /निदेशक डॉक्टर आनंद ने प्रतियोगी छात्र छात्राओं से परिचय प्राप्त एवं झंडी दिखाकर कर आज दूसरे दिन के खेलो की शुरुआत की!

वार्षिक खेल महोत्सव में दूसरे दिन हॉस्टल के छात्रों ने अपनी खेल प्रतिभा का परिचय देते हुए 100 मीटर दौड़ एवं क्रिकेट बॉल थ्रो में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किए!

सब जूनियर वर्ग कक्षा 5 में आयोजित हुई 100 मीटर दौड़ में हॉस्टल के हर्ष यादव ने प्रथम स्थान, हॉस्टल के ही छात्र उदय एवं कृष्णा यादव ने द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया! वही क्रिकेट बॉल थ्रो में हॉस्टल के छात्र आदित्य,लोकेश,पीयूष ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया!

सब जूनियर बालिका वर्ग में बेटियों ने भी दिखाया दमखम कक्षा 5 में 80 मीटर दौड़ में लवी,गौरवी, वान्या तिवारी ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया! क्रिकेट बॉल थ्रो सब जूनियर बालिका वर्ग कक्षा 5 में जाह्नवी,आरोही यादव,इशिका ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया!

शिशु वर्ग कक्षा 1 एवं 2 में नन्हे मुन्ने बच्चों ने भी खेलो में अपना हुनर दिखाते हुए बढ़ चढ़ कर भाग लेते हुए फ्रॉग रेस, टेनिस बॉल थ्रो, लेमन स्पून रेस में बढ़ चढ़ कर भाग लिया! जिसमें कक्षा 1 में हुई लेमन रेस प्रतियोगिता में मुहम्मद नाजिश,प्रिंसी,पीयूष चौरसिया ने प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया! फ्रॉग रेस में दंश भदौरिया,आराध्या,दिव्यांशी मिश्रा ने प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त किया! टेनिस बॉल थ्रो में दर्श यादव, वेदांश यादव एवं अथर्व तिवारी ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया!

संस्था के प्रधानाचार्य/निदेशक डॉक्टर आनंद एवं प्रबंधक डॉक्टर विवेक यादव ने वार्षिक स्पेक्ट्रम खेल महोत्सव में भाग ले रहे नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ ही अन्य प्रतियोगी छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की!

दूसरे दिन खेल प्रतियोगिता को सफलता पूर्वक संपन्न कराने में नवेंदु त्रिपाठी, पुष्पेंद्र सिंह सेंगर, निवेदिता दुबे, मुहम्मद फारिक, भावना भारद्वाज, मानवी कुशवाह, शाजिया सिद्दीकी, राजकमल यादव, आलोक सक्सेना,शैलजा दुबे, पवन झा, शिवाजी पाल, आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा!