उत्तर प्रदेश

इस्लामिया में पूर्व राष्ट्रपति डा. ज़ाकिर हुसैन का जन्मदिन मनाया गया


इटावा, इस्लामिया इण्टर कालेज अपने जिन पूर्व छात्रों पर सदैव गर्व की अनुभूति करता रहेगा उनमें सबसे प्रमुख नाम डा. ज़ाकिर हुसैन का है। देश की सबसे ऊंची कुर्सी पर बैठकर भी उन्होंने इस्लामिया कालेज, इटावा को नहीं भूला। यह कालेज भी उन्हें बड़ी श्रद्धा के साथ याद करता रहता है।
उक्त उद्‌गार इस्लामिया इण्टर कालेज के प्रबन्धक मु. अलताफ एडवोकेट ने व्यक्त किए। वह कालेज के पुरातन छात्र और देश के पूर्व राष्ट्रपति डा. ज़ाकिर हुसैन के जन्मदिन पर इस्लामिया एजूकेशनल एसोसिएशन के सभी विद्यालयों के संयुक्त कार्यक्रम में बोल रहे थे। डा. ज़ाकिर हुसैन की पैदाइश को इस्लामिया इण्टर कालेज, इस्लामिया गर्ल्स इण्टर कालेज, इस्लामिया प्राइमरी सैक्शन ब्वाइज व गर्ल्स तथा इस्लामिया इण्टरनेशनल स्कूल ने मिलकर मनाया।

इस मौके पर मस्जिद में कुरआन ख्वानी का आयोजन किया गया। इस्लामिया इण्टर कालेज के उप प्रधानाचार्य साकिब अली खां, इस्लामिया गर्ल्स इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या सायमा जमील, इस्लामिया प्राइमरी सैक्शन की हैड शिम्मी नाज़ व ज़किया बेगम तथा इस्लामिया इण्टरनेशनल स्कूल के हैड मुहम्मद नौमान द्वारा भी छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई। इस मौके पर सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राएं व स्टाफ उपस्थित रहा।