आगरा। विगत दिन यूथ हॉस्टल में बी एच मेमोरियल चेरिटेबिल ट्रस्ट आगरा एवं बज्म ए जहाँ के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय शायरा डॉ आरिफा शबनम की माँ मरहूम जाहिदा बेगम की वरसी के मौके पर देर रात चले मुशायरा / कवि सम्मेलन में सियायत और मुल्क की हिफाजत के ठेकेदिरों पर खूब तंज कसे गए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ कवि डॉ यशोयश रहे और अध्यक्षता चाँद अकबराबादी ने की। एवं कार्यक्रम संरक्षक हरीश कुमार सक्सेना ‘चिमटी’ और संचालन जीरो बन्दवी व शिवराज यादव ने किया।

युवा शायर संजीव चौहान सारिक ने अपनी नज़्म प्रयाग राज के हालातों को देखते हुए कुछ इस तरह पेश की कि…
आँसू लेकर आँखों में
अपनों की लाशें ढ़ूढ़ रहे

कार्यक्रम में कवि अंचल शर्मा जालौन, शायर जकी नबाब अजमेरी, संजीव चौहान शारिक़ कवयित्री, वंदना चौहान, मनीष सरल कानपुर, राजा हसन, शायरा आशिकी शबनम, मनोज देवदत्त, विशाल रियाज, खलील गुमनाम,एटा से पधारी कवयित्री रेनू बघेल आदि कवि एवं शायरों ने नज़्म, कलाम, अपनी उम्दा शायरी पेश की।