इटावा। मदरसा वारसिया तालीमुल कुरान कटरा साहब खां में जलसा-ए- दस्तार हिफ्ज व इनामी तकरीरी मुकाबले का आयोजन किया गया जिसमें पांच बच्चों ने कुराने करीम का हिफ्ज मुकम्मल किया मोहम्मद रिजवान मेवाती मोहल्ला इटावा, गुलाम वारिस एटा, तहमीर राज़ा बिहार मोहम्मद अमाइद सईदी उर्दू मोहल्ला इटावा, मोहम्मद कासिम बिहार इन बच्चों को गुले गुलज़ारे चिश्तियत हजरत गजज़ाली मियां फफूद शरीफ ने बच्चों को अपनी दुआओं से नवाज़ा
खुसूसी खिताब में मौलाना ने फरमाया अल्लाह फरमाता है कुरान को हमने नाज़िल किया इसकी हिफाजत हम ही करेंगे तकरीरी मुकाबले में 10 बच्चों ने हिस्सा लिया जिसमें फर्स्ट नंबर पर मोहम्मद अयाज़ सेकंड अमाइद सईदी थर्ड नंबर आवान ।
इस मौके पर नाजिम रज़ा ,मौलाना जहांगीर अशरफी ,मौलाना शराफत हुसैन ,मौलाना तफवीज़ रज़ा, मौलाना शाहिद रज़ा मौलाना जमाल अहमद, मौलाना फरहान बरकाती जसवंत नगर मौलाना अकमल रज़ा मौलाना तौफीक चिश्ती, हाफिज जीशान हाफिज मशकूरआलम, हाफिज हसन रज़ा, हाफिज तारिक रज़ा हाफिज़ सईद , हाफिज़ रहमानी अफाक आलम, अकिल मास्टर साजिद हुसैन, पत्रकार इन्तिजार अहमद खान, अकमल खान, रिजवान खान, सरवर हुसैन, मोहम्मद अजहर, सोहेल वारसी, गुड्डू मंसूरी, गुफरान खान, मास्टर इमरान, आदि लोग शामिल रहे।