उत्तर प्रदेश

मानव हिन्द एकता समिति की वार्षिक बैठक 16 फरवरी को।


इटावा-मानव हिन्द एकता समिति के अध्यक्ष अज़हर उददीन ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मानव हिन्द एकता समिति की वार्षिक बैठक का आयोजन नया शहर पुलिस चौकी के पास मिनी इंटरनेट कैफे में दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 तक आयोजित की जा रही है जिसमें समिति के सभी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

इसी के साथ-साथ अध्यक्ष अज़हरउददीन ने बताया कि समिति की बैठक में वार्षिक सदस्यता अभियान भी चलाया जाएगा। जिसमें जो व्यक्ति मानव हिंद एकता समिति का सदस्य बनना चाहता है वह समिति की सदस्यता ले सकता है। मानव हिन्द एकता समिति पूर्ण रूप से समाज सेवा के लिए कार्य करती है सदस्य बनने के लिए जरूरी दस्तावेज आधार कार्ड की फोटो कॉपी एक फॉर्म साइज फोटो देना अनिवार्य है आधार कार्ड की फोटो कॉपी एक फोटो और सदस्यता अभियान का फॉर्म भरकर सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं। समिति के महासचिव सलमान खान ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मानव हिन्द एकता समिति मैं अधिक से अधिक लोग जुड़े और और अपने समाज की सेवा करें। इसी के साथ समिति के कोषाध्यक्ष कलीम अख्तर ने कहा कि अपने लिए तो सभी जीते हैं दूसरों के लिए भी जीना सीखें। हम मनुष्य हैं हमें एक दूसरे के काम आना चाहिए। इसी के साथ समिति के महामंत्री संदीप पोरवार ने कहा कि मानव हिंदी एकता समिति 2016 से रजिस्टर्ड हुई है और अब तक समाज सेवा कर रही है इसमें जो कोई भी पदाधिकारी है वह सब निस्वार्थ समाज सेवा करते हैं समाज सेवा ही मनुष्य का असली जीवन है।


इसी के साथ-साथ समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विकास कुमार ने कहा कि कोई काम एक मनुष्य के करने से नहीं होता हम सब मिलकर वही काम आसानी से कर सकते हैं इसलिए हमें मानव हिन्द एकता समिति से जुड़कर लोगों की समाज सेवा करना चाहिए। समिति के मंत्री सद्दाम हुसैन ने कहा कि समाज सेवा का एक बहुत अच्छा स्थान है मानव हिन्द एकता समिति जिसमें जुड़कर हम सब लोग समाज की सेवा कर सकते हैं।