कुशीनगर।रविवार को कुशीनगर की मदनी मस्जिद पर बुलडोजर की कार्रवाई हुई है! बताया जाता है कि इस मस्जिद का कुछ हिस्सा सरकारी जमीन पर बिना नक्शा पास किए बना है! इस मामले की जब शिकायत की गई थी तो उसके बाद बीते साल 18 दिसंबर को इसकी जांच शुरू कर दी गई थी! बल्डोजर एक्शन से मुस्लिम समुदाय के लोग असंतुष्ट हैं!
जानकारी के मुताबिक जनपद कुशीनगर के हाटा नगरपालिका में स्थित मदनी मस्जिद पर योगी के बुल्डोजर की कार्यवाही सुबह करीब 11 बजे शुरु हुई। 18 दिसंबर से शुरू हुई जांच 23 दिसंबर को पूरी होने के बाद मदनी मस्जिद के पक्षकारों से नगरपालिका ने नोटिस जारी कर मस्जिद इंतजामिया कमेटी से नक्शा और इससे जुड़ी पत्रावलियों को प्रस्तुत करने का तीन बार समय दिया!
तय समय में पत्रावली प्रस्तुत नहीं करने पर निर्माण को अवैध मानते हुए नगर पालिका एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू की लेकिन मस्जिद पक्षकारों ने हाई कोर्ट से 8 फरवरी तक स्टे लेकर बुल्डोजर पर ब्रेक लगा दी! लेकिन 9 फरवरी को स्टे खत्म होते ही भारी फोर्स के साथ 5 बुल्डोजर ‘अवैध’ हिस्से को गिराने का काम शुरू कर दिया!!