क्षेत्र की जनता के लिए सहयोगात्मक कदम है इससे जनता को अपनी बात समाचार पत्रोंके जरिए प्रशासन व शासन तक पहुंचाने में मदद मिलेगी– तहसीन सिद्दीकी
संवाद।। तौफीक फारूकी
गुरसहायगंज कन्नौज एक चैनल के जिला कार्यालय की ग्रैंड ओपनिंग वरिष्ठ पत्रकार दिनेश दुबे ने फिरता काटकर किया इस दौरान उन्होंने कहा कि फर्स्ट अवॉर्ड शो में जिन पत्रकारों को सम्मानित किया गया है वह सभी पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए अपने-अपने क्षेत्र में कार्य करें
कार्यालय का उद्घाटन करने के उपरांत डीबीएम फर्स्ट अवॉर्ड शो कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जिले के वरिष्ठ पत्रकारों ने पत्रकारिता के संबंध में अपने-अपने सुझाव दिए कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार दिनेश दुबे प्रदेश अध्यक्ष पत्रकार राजेश मिश्रा , पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत तहसीन सिद्दीकी कार्यक्रम के संरक्षक संजीव त्रिपाठी को आयोजको दानिश अली आजम इरशाद अमन खान आदि के द्वारा फूलमाला पहनकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया अवार्ड शो के दौरान D भारत टीम के प्रधान संपादक दानिश अली आजम इरशाद अमन खान अदनान अहमद फहीम खान स्वदेश गुप्ता पंकज वर्मा प्रदीप पाठक उमर इदरीसी फैज खान अफगान खान रजीत सिंह रईस अहमद जीशान आदिल बाबू जितेंद्र सिसोदिया पूर्व सभासद अयूब खान मुरसलीन उर्फ राजू फिरदौस आलम आदि को सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र भेंट नगर निवासियों ने कहा कि इससे क्षेत्र की समस्या व पीड़ा को शासन तक पहुंचाने का माध्यम न्यूज चैनल ने कार्यालय खोलकर उपलब्ध करा दिया है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ पत्रकार राजेश मिश्रा देवेंद्र सिंह इरशाद अली सर्वेश भदोरिया पूर्व सभासद इकलाख मजनू रिजवान अहमद मो शहराज हुसैन राघवेंद्र प्रताप सिंह डॉक्टर साजिद हुसैन नरेंद्र त्रिपाठी आदि सहित तमाम लोग मौजूद रहे