देश विदेशमहाराष्ट्र

ममता कुलकर्णी ने महामंडलेश्वर पद से दिया इस्तीफा

मुंबई। अभिनेत्री  से साध्वी बनीं ममता कुलकर्णी ने महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करके ये जानकारी दी है कि मै महामंडलेशवर पद से इस्तीफा दे रही हूं।

उन्होंने कहा किअखाड़ों को मुझे लेकर प्राम्बल्स हो रही है, कहा कि ‘साध्वी हूं, साध्वी रहूंगी’। उनका कहना है कि कुछ लोगों को आपत्ति हो गई है, मेरे महामंडलेशवर होने से कुछ लोगों की दिक्कत है इनको ब्रम्ह विघा से कोई लेना देना है मैं आचार्य लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी का सम्मान करती हूं।