उत्तर प्रदेशजीवन शैली

झपकी बनी मौत: महाकुंभ से लौटते समय कार खड़े ट्रक में जा घुसी, एक की मौत, तीन घायल


संवाद/ शरद मिश्रा


बांदा। जिले में सोमवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में महाकुंभ से लौट रहे परिवार की कार खड़े ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आगरा निवासी गौरव महार अपने परिवार के साथ प्रयागराज से स्नान कर लौट रहे थे। उनके साथ नीलम वर्मा (45), रिया वर्मा (20) और प्रियांशु वर्मा (21) भी कार में सवार थे। जब वे वंशी पुरवा के पास पहुंचे, तभी कार अचानक खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।


इस भीषण हादसे में चालक प्रियांशु वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नीलम, रिया और गौरव गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बबेरू सीएचसी पहुंचाया। वहां से नीलम वर्मा की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि चालक को झपकी आ गई होगी, जिससे कार अनियंत्रित होकर ट्रक में टकरा गई। हालांकि, पुलिस हादसे के अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।