अपराधराज्य

पेटीएम का बॉक्स फटा लगी आग पिता पुत्र घायल

आगरा। थाना लोहामंडी के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र जटपुरा में चार्जिंग पर लगा पेटीएम बॉक्स फटा दुकान सहित उसका पुत्र भी झुलसा धमाके के बाद दुकान में लगी आग हुई बेकाबू दमकल ने भुजाई आग। बताता गया है कि जटपुरा में भूरा अपने घर पर परचूनी की दुकान चलाता है। ऑनलाइन लेन देन के लिए पेटीएम बांस लगा रखा है। हर रोज़ की तरह आज भी उसने बॉक्स को चार्जिंग में लगा दिया।

थोड़ी देर बाद तेज़ आवाज़ में धमका के साथ बॉक्स फट गया । जिसमें भूरा और उसका पुत्र घायल हुआ। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल की मदद से आग पर काबू किया और घायलों को उपचार के लिए एस एन हॉस्पिटल भेज दिया। जहां उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है। अचानक हुए इस हादसे से लोग डरे हुए हैं। जिन दुकानों पर बॉक्स लगे हैं वो निर्णय नहीं कर पा रहे हैं कि अब क्या करे